Posts

Showing posts with the label #thyroid #thyroid ka ayurvedic ilaaj #thyroid best home remedies #ayurvedic treatment for thyroid #best exercise for yoga #parhej for thyroid

Thyroid classifications : Hyperthyroid & Hypothyroid Ayurvedic Treatment "थायरॉइड का परिचय, कारण, लक्षण, भोजन एवं परहेज, जांच एवं उपचार, लाभदायक आसन" Ayurvedic Remedies

Image
थायराइड   थायराइड शरीर का एक प्रमुख एंडोक्राइन ग्लैंड है जो तितली के आकार का होता है एवं गले में स्थित है।  इसमें से थायराइड हार्मोन का स्राव होता है जो हमारे मेटाबालिज्म की दर को संतुलित करता है। थायराइड ग्लैंड्स शरीर से आयोडीन लेकर इन्हें बनाते हैं। यह हार्मोन मेटाबॉलिज्म को बनाए रखने के लिए जरूरी होती हैं। थायराइड हार्मोन का स्राव जब असंतुलित हो जाता है तो शरीर की समस्त भीतरी कार्यप्रणालियां अव्यवस्थित हो जाती हैं। थायराइड 2 प्रकार का होता है : हाइपोथायराइड : * इसमें थायराइड ग्लैंड सक्रिय नहीं होता जिससे शरीर में आवश्यकतानुसार टी.थ्री व टी. फोर हार्मोन नहीं पहुंच पाता है। * इस स्थिति में वजन में अचानक वृद्धि हो जाती है। *सुस्ती महसूस होती है। * रोजाना की गतिविधियों में रूचि कम हो जाती है। * शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता कम़जोर हो जाती है।  * पैरों में सूजन व ऐंठन की शिकायत होती है। * चलने में दिक्कत होती है। * ठंड बहुत महसूस होती है। * कब्ज होने लगती है। * चेहरा व आंखें सूज जाती हैं। * मासिक चक्र अनियमित हो जाता है। * त्वचा सूखी व बाल बेजान होकर झड़ने...