Posts

Showing posts with the label #how to control hairfall #natural remedies # Ayurvedic treatment for hairfall # best treatment

HOW TO CONTROL HAIRFALL !! AYURVEDIC TIPS TO CONTROL HAIRFALL #CAUSES #SYMPTOMS #AYURVEDIC TREATMENT # HOW TO STOP HAIRFALL ! #BEST AYURVEDIC TREATMENT

Image
परिचय बाल सिर्फ चेहरे की सुन्दरता ही नहीं बढ़ाते बल्कि ये गर्मी और सर्दी से सिर की रक्षा भी करते हैं। बाल सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों को शोषित करके विटामिन `ए` और `डी` को संरक्षित भी करते हैं तथा इसके साथ-ही साथ उष्णता, शीतलता, और तेज हवा से हमारे सिर की सुरक्षा भी करते हैं। जब यह बाल किसी कारण से झड़ने लगते हैं तो व्यक्ति की सुन्दरता बेकार लगने लगती हैं। इस रोग के कारण व्यक्ति के सिर के बाल झड़ने लगते हैं। जब रोगी व्यक्ति के बाल बहुत अधिक झड़ने लगते हैं तो वह गंजा सा दिखने लगता है। बाल झड़ने का कारण:- यह रोग व्यक्ति को अधिकतर तब होता है जब व्यक्ति के शरीर में विटामिन `बी´ एवं प्राकृतिक लवणों, लौह तत्व तथा आयोडीन की कमी हो जाती है। कई प्रकार के लम्बे रोग जैसे- टायफाइड, उपदंश, जुकाम, नजला, साइनस तथा रक्तहीनता (खून की कमी) आदि रोग होने के कारण भी व्यक्ति के बाल झड़ने लगते हैं। किसी प्रकार के आघात या बहुत अधिक चिंता करने के कारण भी यह रोग व्यक्ति को  हो जाता है। सिर की ठीक तरीके से सफाई न करने के कारण भी बाल झड़ने लगते हैं। शरीर में हार्मोन्स के असंतुलन के कारण भी व्यक्ति के बा...