Posts

Showing posts from September, 2022

हिचकी रोग चिकित्सा ( Treatment of hiccups )

Image
*🌼🙏🏻🌼 हिक्कारोग चिकित्सा🌼 🙏🏻🌼*        *-: हिक्का ( हिचकी ) रोग चिकित्सा :-* ✍🏻!! यह रोग विशेष कर रूखी तथा भारी, वात कारक, गरम तथा बासी वस्तु का भक्षण करना ! मुख तथा नाक में धूल, धुऑ आदि का आ जाना ! अधिक परिश्रम, मार्ग गमन, तथा मल मूत्रादिकों के वेग को रोकने से होता है ! इस रोग के आरम्भ में कण्ठ तथा हृदय भारी होता है ! मुख कषैला जान पड़ता है ! कोंख में अफारा होने लगता है ! बस इन लक्षणों से जान लेना चाहिए कि हिक्का ( हिचकी ) रोग की सवारी आने वाली है ! इस रोग की बहुत सी औषधियों का वर्णन आयुर्वेद शास्त्रों में मिलता है ! जिनमें से कुछ मुख्य मुख्य सरल व सुगम औषधियों का वर्णन हम यहां पर कर रहें हैं ! जिन्हे पाठक गण आसानी से प्रयोग कर हिचकी रोग से मुक्ति पा सकेंगे !!      *-: हिचकी रोग की सुगम चिकित्सा :-* *१ :-* गरम दूध पीने से हिचकी बन्द होती है !! *२ :-* केवल उड़दों को चिलम में धर कर पीने से लाभ होता है !! *३ :-* पुदीना को बूरा के साथ चाबने से हिचकी बन्द होती है !! *४ :-* जीरे को सिरके में औटाकर पिलाने से तृषा और हिचकी मिटती है !! *५ :...