CERVICAL SPONDYLOSIS : INTRO, CAUSES, SYMPTOMS, AYURVEDIC TREATMENTS, PRECAUTIONS # गर्दन में दर्द क़े आयुर्वेदिक उपचार # कारण #बचाब #लक्षण #आयुर्वेदिक चिकित्सा # CERVICAL PAIN
परिचय
उम्र के साथ हड्डियों में घिसाव व बदलाव आ जाता है। यह गर्दन की हड्डियों में भी होता है। हड्डियों में घिसाव, अन्तर हो जाने या इनके जोड़ वाले भाग की मांसपेशियों में सूजन से गर्दन का दर्द यानि सर्वाइकल स्पांडाइलोसिस (Cervical Spondolysis) होता है। यह सब गर्दन की उस हड्डी में होता है जिसे सरवाइकल स्पाइन कहते हैं। रीढ़ की हड्डी का गर्दन वाला यह भाग मेरुदण्ड (Spine) की सात कशेरूकाओं (Vertebrae) एवं उनके मध्य की डिस्क से बनता है। गर्दन की 85 प्रतिशत गतिविधियाँ ऊपर की दो कशेरूकाओं के कारण होती है। गर्दन के दर्द से होने वाली परेशानी इसमें बाधा पहुंचाती हैं। सरवाइकल स्पांडाइलोसिस पहले 40 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को होता था किन्तु वर्तमान समय की जीवनचर्या एवं आजीविका ने बच्चे और बड़ों सभी को गर्दन में दर्द का मरीज बना दिया है।
कारण :
सोते समय मोटे तकिए का उपयोग इसका एक कारण है।
• बैठने की गलत स्थिति के कारण, लंबे समय तक एक जैसी स्थिति में बैठना। कंप्यूटर पर ज्यादा देर तक काम करने वाले व्यक्ति, दंत चिकित्सक, वाहन चालक, हेलमेट धारक आदि को यह अन्य लोगों की अपेक्षा ज्यादा होता है।
• विद्यार्थी एवं ऐसे व्यक्ति जो भारी बैग पीठ या कंधे पर लटकाए रहते हैं, वे इससे पीड़ित होते हैं।
• किसी चोट या फ्रैक्चर के कारण यह दर्द होता है।
• कुछ अन्य रोगों में भी यह दर्द प्रकट होता है।
• एक जैसी स्थिति में लगातार टीवी, कंप्यूटर, वीडियो गेम आदि के उपयोग से होता है।
लक्षण :
• गरदन में अकड़न,
• गर्दन घुमाने में चट की आवाज आना
• गर्दन घुमाने में दिक्कत
• चक्कर आना
• दर्द व भारीपन
• नसों में खिंचाव से हाथों में कंपन आदि लक्षण दिखते है
• सिर के पीछे भाग में दर्
• हाथों का सुन्न पड़ जाना, जान न रहना
आयुर्वेदिक उपचार :
सर्वाइकल स्पांडलाइटिस (cervical spondylosis) को गर्दन की गठिया (neck arthritis) के नाम से भी जाना जाता है। इस रोग में गर्दन के जोड़ में दर्द की शिकायत रहती है। यह जोड़ कार्टिलेज, ऊतक और सर्वाइकल स्पाइन में जुड़े रहते हैं।
सर्वाइकल स्पांडलाइटिस अधिकतर उम्र बढ़ने के साथ होने लगता है लेकिन कई दफा गर्दन पर दबाव पड़ने, बैठने-उठने के गलत पोश्चर से, धूम्रपान करने, वजन के बहुत ज्यादा होने, जेनेटिक कारणों और आलसी रहन सहन से भी शुरू हो सकता है। हालांकि कुछ घरेलू उपाय अपनाकर सर्वाइकल स्पोन्डीलोयसिस का उपचार संभव है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही उपचारों के बारे में-
• नियमित व्यायाम (Daily excersise)
नियमित व्यायाम न करना भी सर्वाइकल स्पांडलाइटिस होने का बड़ा कारण है। नियमित व्यायाम से गर्दन के दर्द को कम किया जा सकता है। (यदि किसी भी तरह के व्यायाम से दर्द बढ़ जाए तो व्यायाम को छोड़ दें)
• गर्म और ठंडी सिकाई (Hot and cold fomentation)
गर्दन दर्द से निजात के लिए गर्दन की गर्म और ठंडी सिकाई करने से भी बहुत आराम मिलता है। गर्म सिकाई करने से रक्त संचार बेहतर होता है वहीं ठंडी सिकाई से सूजन और चुभन कम होती है।
कैसे करें उपचार-
गर्म सिकाई के लिए गर्म पानी की बोतल को तौलिया में लपेट कर गर्दन की सिकाई करें। ठंडी सिकाई करने के लिए बर्फ (ice) के टुकड़ों को तौलिया में लपेटकर, उस तौलिया से सिकाई करें। सिकाई करते वक्त कम से कम दो से तीन मिनट तक गर्दन की लगातार सिकाई होनी चाहिए। 15 से 20 मिनट में दोबारा दोहराएं। इस विधि को आराम होने तक दिन में दो बार करें।
• लहसुन (Garlic)
यदि सर्वाइकल स्पांडलाइटिस के लक्षण नजर आएं तो लहसुन का इस्तेमाल बेहद अच्छे परिणाम दे सकता है। इसके औषधीय गुण गर्दन के दर्द, सूजन और जलन को ठीक करते हैं। कैसे करें उपचार-
लहसुन की दो कली हर सुबह खाली पेट पानी के साथ खाएं। खाना बनाने वाले किसी भी तेल में लहसुन की कुछ कलियां डाल कर भून लें। इस तेल को गुनगुना होने तक ठंडा करें और प्रभावित हिस्से की मालिश करें। इस विधि को दिन में दो बार किया जा सकता है।
• हल्दी (Haldi)
हल्दी के औषधीय गुण किसी से छिपे नहीं है लेकिन अच्छी बात यह भी है कि यह सर्वाइकल स्पांडलाइटिस के दर्द में भी उतनी ही प्रभावी है। हल्दी रक्त संचार तेज करके गर्दन के दर्द से आराम देती है और गर्दन की अकड़न को भी कम करती है।
कैसे करें उपचार-
एक चम्मच हल्दी को दूध में डालकर उबालें और ठंडा होने पर इसमें शहद मिलाएं, इसे दिन में दो बार पीएं।
• तिल (sesame seed)
सर्वाइकल स्पांडलाइटिस के उपचार के लिए आयुर्वेद की बेस्ट औषधि है तिल। इसमें कैल्शियम, मैग्नीशियम, मैग्नीज, कॉपर, जिंक, फॉस्फोरस और विटामिन के (vitamin k) तथा डी (vitamin d) प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। इसी कारण यह हड्डियों के साथ साथ पूरे शरीर के लिए फायदेमंद है।
कैसे करें उपचार-
तिल के तेल को गुनगुना करके लगभग 10 मिनट प्रभावित हिस्से की मसाज करें। इस क्रिया को दिनभर में तीन से चार बार करें। गरम सीसम के तेल में कुछ बूंदे लेवेंडर के तेल की डालकर भी मसाज की जा सकती है। तिल को हल्का सा भूनकर रोज सुबह चबाएं। इसके अलावा गरम दूध में भुने हुए तिल डालकर भी पीया जा सकता है। एक दिन में लगभग दो गिलास दूध पीएं।
• अदरक (Ginger)
सर्वाइकल स्पांडलाइटिस के इलाज के लिए अदरक भी बेहतरीन प्रभाव दिखाता है। यह रक्त संचार (blood circulation) को तेज करता है जिससे गर्दन के दर्द से राहत मिलती है।
कैसे करें उपचार-
एक दिन में लगभग तीन कप अदरक की चाय पीएं। अदरक की चाय बनाने के लिए पानी में अदरक उबालें और ठंडा करके इसमें शहद मिलाएं। इस पेय को पीएं। प्रभावित हिस्से की अदरक के तेल से मसाज भी की जा सकती है।
• सेब का सिरका (Apple cider vinegar)
सेब साइडर सिरका भी सर्वाइकल स्पांडलाइटिस से राहत देने में बहुत अच्छा असर दिखाती है। यह गर्दन के दर्द और सूजन से राहत देता है।
कैसे करें उपचार-
किसी कपड़े को से साइडर सिरका में भिगोकर प्रभावित स्थान पर लपेटें और कुछ घंटों के लिए छोड़ दें। दिन में दो बार इस विधि को करें। दो कप सेब के सिरके को गुनगुने पानी में डालकर नहाया भी जा सकता है। एक गिलास पानी में कच्चा सेब का सिरका और शहद मिलाकर पीने से भी लाभ होता है।
बचाव :
• गर्दन एवं कंधे का व्यायाम नियमित करें।
• सही स्थिति में बैठें।
• पैर जमीन पर एवं पीठ कुर्सी के पृष्ठ भाग पर सीधी रखें।
• झुककर या एक जैसी स्थिति में लगातार काम न करें।
• बीच-बीच में कंधे, गर्दन को घुमाएं।
• मोटे तकिए व मसनद का उपयोग कम या बंद कर दें।
• गर्दन के दर्द वाले भाग की गर्म कपड़े से सिकाई करने या बर्फ घिसने से दर्द ठीक हो जाता है, फिर भी दर्द बना रहे तो हड्डी रोग विशेषज्ञ से मिलें और उपचार लाभ लें।
गर्दन के दर्द का आयुर्वेदिक उपाय
अक्सर लोगों को गर्दन के दर्द की समस्या हो जाती है। यह दर्द आपको पूरा दिन परेशान करता है और इससे सिर दर्द, ऐंठन जैसी कई परेशानियां हो जाती है। गर्दन के दर्द को कम करने के लिए कुछ घरेलू उपायों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
गर्दन में दर्द होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। गलत तरीके से सोना, कठोर तकिए का इस्तेमाल ना करना, ऑफिस डेस्क पर लंबे समय तक बैठकर काम करना, लगातार मोबाइल चलाना जैसे कई कारणों की वजह से गर्दन में दर्द हो सकता है। गर्दन में तेज दर्द के कारण सिरदर्द, अकड़न और सूजन जैसी परेशानियां भी हो सकती हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए घरेलू उपायों की मदद ली जा सकती है। तो आइए जानते हैं कुछ उपयोगी घरेलू उपायों के बारे में जो गर्दन का दर्द कम करने में मदद करते हैं।
गर्दन दर्द के बेस्ट आयुर्वेदिक उपाय
सेंधा नमक- सेंधा नमक में मैग्नीशियम सल्फेट होता है जो कि मसल्स की अकड़न को कम करता है। इससे मसल्स का तनाव कम होता है जिससे मसल्स का दर्द कम होता है। इसके लिए बाथ टब में गर्मपानी और सेंधा नमक डालकर शरीर को गले तक बॉथटब में डाल लें। ऐसा करने से मसल्स का दर्द कम होता है।
एक्सरसाइज- गर्दन को ऊपर-नीचे हर दिशा में गर्दन को घुमाएं। गर्दन की हल्की एक्सरसाइज करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ जाता है जिससे गर्दन की मसल्स रिलेक्स होती है और दर्द कम हो जाता है।
अदरक- अदरक में दर्द और सूजन को कम करने के लिए एंटी-इंफ्लेमेंट्री गुण होते हैं। इसके लिए अदरक को टुकड़ों में काट लें और इसे पानी में डालकर गर्म करें। इसमें चायपत्ती और शहद डालकर 10 मिनट तक उबालें। इस ड्रिंक को दिन में 2 बार पीने से गर्दन का दर्द कम होता है।
मसाज(मालिश)- मसाज अथवा मालिश से आपके शरीर के किसी भी अंग का दर्द ठीक किया जा सकता है। प्रभावित स्थान पर हलके हाथ से मालिश करें ताकि वहां का रक्त चाप सुधर जाये। मालिश करने से आपको नींद भी अच्छी आती है। इसके लिए आप नारियल का तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
कोल्ड थेरेपी- कोल्ड कंप्रेसर शरीर के तापमान को कम करके नसों को सुन्न कर देता है। इसके लिए तौलिए में बर्फ को बांध लें और गर्दन के चारों और लपेट लें। हर 10 मिनट में इस प्रक्रिया को दोहरा सकते हैं।
हींग एवं कपूर- हींग एवं कपूर समान मात्रा में लेकर सरसों तेल में फेंटकर क्रीम की तरह बना लें। इस पेस्ट को गर्दन में लगाकर हल्के हाथों में मालिश करने पर दर्द आराम हो जाता है।
व्यायाम बहुत आवश्यक हैं- गर्दन में दर्द को कम करने उसे ठीक करने के लिए व्यायाम बहुत आवश्यक हैं, इससे गर्दन दर्द में काफी राहत मिलती हैं, व्यायाम करने से शरीर कि सभी मांसपेशियों में खिचाव होता हैं व्यायाम में गर्दन लचीली और मजबूत हो जाती हैं जिसके कारण गर्दन का दर्द कम हो जाता हैं। एक्सरसाइज करके आप गर्दन दर्द में तुरंत आराम भी पा सकते हैं इसके लिए अपने सिर को आगे कि तरफ झुकाके दायें से बाएं और बाएं से दायें ले जाये ऐसा आपको कम से कम 20 वार करना हैं यह व्यायाम आप को हर घंटे करना हैं इससे आपको गर्दन दर्द से जल्दी ही आराम मिलेगा।
Nice👍
ReplyDeleteGreat 👏👏
ReplyDeleteVery good content vry informative.
ReplyDeleteGood content
ReplyDeleteGood information
ReplyDeleteGood information
ReplyDeleteExcellent information, this knowledge is excellent and very important for everyone. I am heartily thankful to you for providing this kind of information. Thanks once again for sharing it. Knee Osteoarthritis Treatment in KL
ReplyDeleteI liked your work and, as a result, the manner you presented this content about Shockwave Therapy in KL.It is a valuable paper for us. Thank you for sharing this blog with us.
ReplyDelete