Skin Allergy: Introduction, causes , symptoms & BEST Ayurvedic Remedies

स्किन एलर्जी के जबरदस्त घरेलू नुस्खे


बदलते मौसम में स्किन एलर्जी की समस्या होना आम है। मगर यह परेशानी जब व्यक्ति को एक बार चपेट में ले तो जल्दी पीछा छोड़ने का नाम नहीं लेती। दवाइयों का सेवन करने के बावजूद भी एलर्जी की समस्या बार-बार होती रहती है। प्रदूषण या खाने में मिलावट के कारण आजकल लोगों में एलर्जी की समस्या बढ़ रही है, जिसमें से स्किन एलर्जी भी एक है। स्किन एलर्जी होने के कारण त्वचा का लाल होना और खुजली जैसी परेशानी हो जाती है, जोकि धीरे-धीरे चर्म रोग का कारण भी बन सकती हैं। ऐसे में कुछ आसान से घरेलू नुस्खे अपनाकर स्किन एलर्जी की समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा पाया जा सकता है।

स्किन एलर्जी के कारण

मौसम में बदलाव

धूल मिट्टी के कणों के कारण

जानवरों को छूने के कारण

दर्द निवारक दवाओं का सेवन

टैटू का त्वचा पर बुरा प्रभाव

किसी फूड के कारण

ड्राई स्किन से त्वचा में एलर्जी

किसी कीड़े मकोड़े का काटना


स्किन एलर्जी के लक्षण

त्वचा पर लाल धब्बे पड़ना

खुजली होना

फुंसी-दाने हो जाना

रैशेज या क्रैक पड़ना

जलन होना

त्वचा में खिंचाव पैदा होना

छाले या पित्त होना


स्किन एलर्जी के घरेलू उपचार

एलोवेरा- एलोवेरा जेल और कच्चे आम के पल्प को मिक्स करके त्वचा पर लगाएं। इस लेप को लगाने से स्किन एलर्जी की जलन, खुजली और सूजन से राहत मिलती है।


कपूर और नारियल तेल- कपूर को पीसकर उसमें नारियल का तेल मिक्स करें। इसके बाद इसे खुजली वाली जगहें पर लगाएं। दिन में कम से कम 2 बार इस मिक्चर को लगाने से आपकी एलर्जी की समस्या दूर हो जाएगी।


अधिक पानी पीना- स्किन एलर्जी होने पर अपने शरीर को अधिक से अधिक हाइड्रेट रखें। इसके लिए एक दिन में कम से कम 10 ग्लास पानी जरूर पीएं। अधिक पानी का सेवन आपको सनबर्न और फ्लू से बचाएगा।


फिटकरी- एलर्जी वाली जगहें को फिटकरी के पानी से धोएं। उसके बाद इसपर कपूर और सरसों का तेल मिक्स करके लगाएं। आप चाहें तो इसकी जगहें फिटकरी और नारियल का तेल मिक्स करके भी लगा सकते हैं।


नीम- एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर नीम एलर्जी की समस्या को दूर करने का रामबाण इलाज है। इसके लिए नीम के पत्तों को रात के समय पानी में भिगो दें और सुबह इसका पेस्ट बनाकर लगाएं। इससे आपकी स्किन एलर्जी मिनटों में गायब हो जाएगी।


एलर्जी होने पर बरतें ये सावधानियां

अपने साबुन को बदलकर किसी एंटीबैक्टीरियल साबुन का इस्तेमाल करें।

स्किन एलर्जी होने पर त्वचा में बार-बार खुजली न करें।

ज्यादा से ज्यादा खुली हवा में रहें।

अगर आपको किसी फूड से एलर्जी है तो उससे दूर रहें।

ALLERGY  (आमविष, असात्म्यता):

शटी, मधुयष्टी, ज़हरमोहरा, यशद (Lergex Tab), कण्टकारी, हरिद्रा, शिरीष।




Comments

Post a Comment

Priyanka04847@gmail.com

Popular posts from this blog

Nurturing Gynecological Wellness: A Comprehensive Guide

Title: Diabetes Mellitus in Today's World: An Escalating Health Challenge

2 BEST MASSAGER FOR JOINT PAIN RELIEF #JOINT PAIN MASSAGER #orthopedic massager