#पेट दर्द दूर करने के घरेलू उपाय #Home remedies for ABDOMINAL PAIN & HYPERACIDITY
पेट दर्द में आराम देंगे ये घरेलू नुस्खे पेट में दर्द की परेशानी ऐसी होती है जिससे व्यक्ति न तो सुकून से बैठ पाता है और न ही कोई काम कर पाता है। दर्द के लिए कई बार लोग बार-बार दवाई लेते हैं जो हेल्थ के लिए अच्छी नहीं है। ऐसे में घरेलू उपचार ज्यादा बेहतर ऑप्शन होता है। तो यहाँ हम कुछ ऐसे घरेलू उपचार बताने जा रहें है जिससे आपको पेट के दर्द से राहत मिलेगी । पेट दर्द दूर करने के घरेलू उपाय मेथी दाना- मेथी दाने को थोड़ा सा भून लें और फिर उसे पीसकर पाउडर बना लें। इसे गर्म पानी के साथ लें। ध्यान रहे कि मेथी दाना ज्यादा न सिके व पानी भी ज्यादा गर्म न हो। अनार - अनार में कई गुणकारी तत्व होते हैं। अगर गैस के कारण पेट में दर्द है तो अनार के दानों को काले नमक के साथ लें, इससे आपको राहत महसूस होगी। किस किस बीमारी मे पुदीना है फायदेमंद! पुदीने के पत्ते को चबाएं या फिर 4 से 5 पत्तियों को एक कप पानी के साथ उबाल लें। पानी को गुनगुना होने दें और फिर सेवन करें। ऐलोवेरा जूस- गैस, कब्ज, डायरिया जैसे कारणों से होने वाले पेट दर्द में ऐलोवेरा जूस काफी राहत देता है। आधा क...