Posts

Showing posts from December, 2020

#पेट दर्द दूर करने के घरेलू उपाय #Home remedies for ABDOMINAL PAIN & HYPERACIDITY

Image
पेट दर्द में आराम देंगे ये घरेलू नुस्खे पेट में दर्द की परेशानी ऐसी होती है जिससे व्यक्ति न तो सुकून से बैठ पाता है और न ही कोई काम कर पाता है। दर्द के लिए कई बार लोग बार-बार दवाई लेते हैं जो हेल्थ के लिए अच्छी नहीं है। ऐसे में घरेलू उपचार ज्यादा बेहतर ऑप्शन होता है। तो यहाँ हम कुछ ऐसे घरेलू उपचार बताने जा रहें है जिससे आपको पेट के दर्द से राहत मिलेगी । पेट दर्द दूर करने के घरेलू उपाय मेथी दाना-  मेथी दाने को थोड़ा सा भून लें और फिर उसे पीसकर पाउडर बना लें। इसे गर्म पानी के साथ लें। ध्यान रहे कि मेथी दाना ज्यादा न सिके व पानी भी ज्यादा गर्म न हो। अनार -  अनार में कई गुणकारी तत्व होते हैं। अगर गैस के कारण पेट में दर्द है तो अनार के दानों को काले नमक के साथ लें, इससे आपको राहत महसूस होगी। किस किस बीमारी मे पुदीना है फायदेमंद! पुदीने के पत्ते को चबाएं या फिर 4 से 5 पत्तियों को एक कप पानी के साथ उबाल लें। पानी को गुनगुना होने दें और फिर सेवन करें। ऐलोवेरा जूस- गैस, कब्ज, डायरिया जैसे कारणों से होने वाले पेट दर्द में ऐलोवेरा जूस काफी राहत देता है। आधा क...

किस किस बीमारी में पुदीना है - फायदेमंद!! पुदीने के औषधीय गुण #BENEFITS OF MINT

Image
कई बार हम साधारण सी बीमारी में भी घबरा जाते हैं लेकिन अगर हमें थोड़ा भी घरेलू नुस्खों के बारे में पता हो तो आसानी से तुरंत इलाज किया जा सकता है।  हम लेकर आए हैं ऐसे ही कुछ खास लाजवाब सरल-सहज नुस्खे, जिन्हें अपना कर आप भी पा सकते हैं निरोगी काया : * हैजे में पुदीना, प्याज का रस, नींबू का रस बराबर- बराबर मात्रा में मिलाकर पिलाने से लाभ होता है। उल्टी-दस्त, हैजा हो तो आधा कप पुदीना का रस हर दो घंटे से रोगी को पिलाएं। * आंत्रकृमि में पुदीने का रस दें। * अजीर्ण होने पर पुदीने का रस पानी में मिलाकर पीने से लाभ होता है। * पेटदर्द और अरुचि में 3 ग्राम पुदीने के रस में जीरा, हींग, कालीमिर्च, कुछ नमक डालकर गर्म करके पीने से लाभ होता है। * प्रसव के समय पुदीने का रस पिलाने से प्रसव आसानी से हो जाता है। * बिच्छू या बर्रे के दंश स्थान पर पुदीने का अर्क लगाने से यह विष को खींच लेता है और दर्द को भी शांत करता है। * दस ग्राम पुदीना व बीस ग्राम गुड़ दो सौ ग्राम पानी में उबालकर पिलाने से बार-बार उछलने वाली पित्ती ठीक हो जाती है। * पुदीने को पानी में उबालकर थोड़ी चीनी मिलाकर उसे गर्म-गर...

Skin Allergy: Introduction, causes , symptoms & BEST Ayurvedic Remedies

Image
स्किन एलर्जी के जबरदस्त घरेलू नुस्खे बदलते मौसम में स्किन एलर्जी की समस्या होना आम है। मगर यह परेशानी जब व्यक्ति को एक बार चपेट में ले तो जल्दी पीछा छोड़ने का नाम नहीं लेती। दवाइयों का सेवन करने के बावजूद भी एलर्जी की समस्या बार-बार होती रहती है। प्रदूषण या खाने में मिलावट के कारण आजकल लोगों में एलर्जी की समस्या बढ़ रही है, जिसमें से स्किन एलर्जी भी एक है। स्किन एलर्जी होने के कारण त्वचा का लाल होना और खुजली जैसी परेशानी हो जाती है, जोकि धीरे-धीरे चर्म रोग का कारण भी बन सकती हैं। ऐसे में कुछ आसान से घरेलू नुस्खे अपनाकर स्किन एलर्जी की समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा पाया जा सकता है। स्किन एलर्जी के कारण मौसम में बदलाव धूल मिट्टी के कणों के कारण जानवरों को छूने के कारण दर्द निवारक दवाओं का सेवन टैटू का त्वचा पर बुरा प्रभाव किसी फूड के कारण ड्राई स्किन से त्वचा में एलर्जी किसी कीड़े मकोड़े का काटना स्किन एलर्जी के लक्षण त्वचा पर लाल धब्बे पड़ना खुजली होना फुंसी-दाने हो जाना रैशेज या क्रैक पड़ना जलन होना त्वचा में खिंचाव पैदा होना छाले या पित्त होना स्किन...