How to get rid of dark circles naturally & permanently !! "100% Natural & Effective home remedies for dark circles under eyes" #causes & Ayurvedic Treatment.
परिचय
किसी ने सच ही कहा है कि आंखें बिना बोले भी बहुत कुछ कह जाती हैं। ऐसे में आंखों के नीचे के काले घेरे या डार्क सर्कल भी आपके स्वास्थ्य को बयां करते हैं। आंखों के नीचे काले घेरों की समस्या बढ़ती जा रही है। केवल महिलाएं ही नहीं बल्कि पुरूष और टीनेज बच्चों में भी डार्क सर्कल की समस्या हो रही है।
कई बार आंखों के नीचे के काले घेरे किसी बीमारी के कारण हो सकते हैं लेकिन कई बार ऐसा अस्वस्थ जीवनचर्या के कारण भी होता है। डार्क सर्कल (Dark Circle) न केवल आंखों की खूबसूरती को कम कर देते हैं बल्कि इससे चेहरा भी बीमार नजर आता है।
आंखों के नीचे की त्वचा बहुत पतली होती है जिससे नसें नजर आती हैं। जब इन नसों में रक्त का बहाव तेजी से होता है तो यह बाहर से गहरी नजर आती हैं जिसके कारण काले घेरे (Aankhon ke Kale Ghere) नजर आते हैं। कुछ लोगों में आंखें अंदर की ओर धंसी हुई होती है, ऐसे लोगों में भी डार्क सर्कल नजर आते हैं।
यदि आपकी आंखों के नीचे सूजन या बदरंग त्वचा दिखाई दे जो समय के साथ बढ़ रही हो तो चिकित्सक को जरूर दिखाएं। समस्या किस कारण से है, यह पता लगाने के बाद डॉक्टर आसानी से काले घेरों का इलाज कर सकता है।
आंखों के नीचे काले घेरे होने के कारण-
• एलर्जी, अस्थमा तथा एग्जीमा (Allergie, Asthma and Eczema)
ऐसी कोई भी समस्या जिससे आंखों में खुजली हो या परेशानी हो, डार्क सर्कल का कारण हो सकती है। आंखों खुजलाने या बार-बार रगड़ने से त्वचा प्रभावित होती है। कई बार कुछ खाने के पदार्था से भी एलर्जी की संभावना होती है। एलर्जी के कारण कई बार बुखार भी होता है, उस दौरान घेरे ज्यादा काले नजर आते हैं।
• दवाईयों के असर से (Side Effect of Medicine)
ऐसी कोई भी दवाई जो ब्लड वैसेल को डायलेट करती हो, डार्क सर्कल के लिए जिम्मेदार होती है क्योंकि आंखों के नीचे की त्वचा बहुत नाजुक होती है। ऐसे में कोई भी दवा जो रक्त के बहाव को बढ़ाती है तो वह आंखों से झलकता है जिससे काले घेरे नजर आते हैं।
• एनीमिया (Anemia)
खाने में पोषक तत्वों की कमी के कारण आंखों के काले घेरे हो सकते हैं। कई बार आयरन डेफिशियेंसी इसकी बड़ी वजह होता है। शरीर में रक्त की कमी हो जाती है जिससे आंखों को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाती। कई बार गर्भावस्था और मासिक धर्म के दौरान भी डार्क सर्कल की समस्या हो सकती है।
• पर्याप्त नींद न लेने से (Lack of Sleep)
नींद पूरी न होने, देर रात सोने या शरीर को पूरा आराम न मिलने के कारण भी डार्क सर्कल हो सकते हैं। नींद पूरी न होने से त्वचा पीली पड़ने लगती है जिससे आंखों के नीचे की नसें ज्यादा नजर आती हैं जिस कारण काले घेरे दिखाई देते हैं।
• लीवर समस्या (Liver Problem)
लीवर संबंधी किसी समस्या के कारण भी डार्क सर्कल होने लगते हैं। फेंफड़े अच्छी तरह कार्य नहीं करते हैं तब शरीर का पूरा सिस्टम प्रभावित होता है, ऐस में आंखों के काले घेरे भी होने लगते हैं।
• उम्र बढ़ने से (Aging)
उम्र बढ़ने के साथ काले घेरे भी ज्यादा स्थाई हो जाते हैं और ज्यादा नजर भी आते हैं। उम्र बढ़ने के साथ त्वचा पतली होती जाती है और इसमें कोलाजेन की कमी हो जाती है। ऐसे में कई बार एक आंख में कम या एक आंख में ज्यादा काले घेरे भी नजर आ सकते हैं। कई बार किसी एक ही फेशियल एक्प्रेशन के बार-बार होने से भी डार्क सर्कल हो सकते हैं जैसे कि अनइवन स्माइल।
डार्क सर्कल के अन्य कारण (Reasons of Dark Circle)
• शरीर में पानी की कमी होना
• दूषण में ज्यादा रहना
• रात को देर से सोने की आदत
• पानी प्रचुर मात्रा में न पीना
• संतुलित भोजन की कमी
• अधिक धूम्रपान करने या अन्य नशीली आदतों से
• कैफीन का ज्यादा मात्रा में उपयोग
• डिहाइड्रेशन
लक्षण :
• आंखों के नीचे काले घेरे,
• आंखों के नीचे सूजन या बदरंग त्वचा
डार्क सर्कल से छुटाकारा पाने के आसान व असरकारी उपाय:
• टमाटर (tomato)
टमाटर डार्क सर्कल को ठीक करने का आसान तरीका है। यह आंखों के काले घेरों को ठीक करके त्वचा को मुलायम और लचीली बनाता है। उपचार के लिए एक चम्मच टमाटर के रस में एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर आंखों के नीचे लगाएं। लगभग 10 मिनट तक लगा रहने दें और उसके बाद पानी से धो दें। हफ्ते में दो बार इस प्रक्रिया को दोहराएं। ज्यादा फायदे के लिए हर रोज नींबू का रस और पुदीना मिलाकर टमाटर का जूस भी पिया जा सकता है।
• कच्चा आलू (raw potato)
कच्चे आलू को कूद्दूकस करके उसका रस निकाल लें। इस रस में रूई के कुछ टुकड़े भिगाकर आंखों के ऊपर रखें। रूई इतनी बड़ी होनी चाहिए कि पूरी आंख ढक जाए। इसे 10 मिनट तक लगाकर रखें और सके बाद ठंडे पानी से धो दें।
• ठंडे टी बैग (cold te bag)
ग्रीन टी या कैमोमाइल के टी बैग को पानी में भिगाकर फ्रिज में ठंडा होने के लिए रखें। जब यह ठंडे हो जाएं तो इन्हें आंखों के ऊपर रखें। इस प्रक्रिया को रोजाना करें। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आंखों के नीचे के काले घेरे खत्म हो जाएंगे।
• ठंडा दूध (cold milk)
ठंडे दूध में रूई को भिगाकर आंखों के ऊपर रखें। तकरीबन 10 मिनट बाद ठंडे पानी से आंखों को धो दें। दूध से भी त्वचा मुलायम, साफ और लचीली बनती है।
• संतरे का रस (orange juice)
संतरे के रस में ग्लिसरीन की कुछ बूंदे मिलाकर आंखों के आस-पास लगाएं। ऐसा करने से डार्क सर्कल भी हटेंगे और आंखों को प्राकृतिक ग्लो भी मिलेगा।
• योगा (yoga)
डार्क सर्कल का मुख्य कारण तनाव माना जाता है या अनहेल्दी लाइफस्टाइल। ऐसे में नियमित योग करने से शारीरिक और मानसिक सुकून मिलता है। योग करने से मन शांत रहता है जिससे काले घेरे होने के चांसेस कम हो जाते हैं। योग करने से शरीर के सभी अंग सुचारू रूप से कार्य करने लगते हैं।
आँखों के नीचे डार्क सर्कल हटाने के टिप्स एवं उपाय-
टमाटर, नींबू और बेसन से करें आंखों के डार्क सर्कल दूर-
- आंखों के डार्क सर्कल दूर करने के लिए टमाटर, नींबू और बेसन बेहद ही लाभदायक में से माना जाता है|
- 1 टमाटर, 1 चम्मच नींबू का रस, चुटकी भर बेसन और आधा चम्मज हल्दी लेकर पेस्ट तैयार कर लीजिये|
- अब इस गाढे पेस्ट को अपनी आंखों के चारों ओर लगाएं और 15 मिनट के बाद चेहरे को धो लें| ऐसा हफ्ते में 3 बार करने से आंखों के डार्क सर्कल दूर होते नज़र आयेगे|
आंखों के काले घेरे दूर करने के लिए चंदन जैतून का तेल-
- चंदन और जैतून का तेल मिलाकर आंखों के काले घेरों पर लगाये|
- इसके इस्तेमाल से कुछ ही दिनों में धीरे-धीरे आखों के डार्क सर्कल्स गायब होने लगेंगे|
डार्क सर्कल दूर करने के लिए तुलसी, नीम और पुदीने का करे प्रयोग-
- 50 ग्राम तुलसी के पत्ते, 50 ग्राम नीम और 50 ग्राम पुदीने को बारीक पीसकर उसमें थोड़ा हल्दी पावडर और गुलाब जल मिलाएं|
- अब इस लेप को अपने डार्क सर्कल्स पर 15 से 30 मिनट लगाएं और फिर Normal पानी से धो ले| इससे आंखों के काले घेरे आसानी के साथ मिटाने लगेंगे|
आंखों के काले घेरे मिटाने के लिए कच्चे दूध का प्रयोग-
- आंखों के काले घेरे को मिटाने के लिए कच्चे दूध में 1 चम्मज शहद मिलाकर रूई की सहायता से आंखों के नीचे के काले घेरों पर लगाएं|
- कुछ ही दिनों में आपको फर्क महसूस होगा|
आंखों के लिए खीरे और आलू के रस का करे इस्तेमाल-
- खीरे और आलू के रस से आंखों के काले घेरे दूर होने लगते हैं|
- इसके लिए खीरे या आलू में से किसी को भी लेकर क्रश करके आंखो के ऊपर रखें|
- कुछ देर तक आंखें बंद रखने के बाद डार्क एरिया पर इसे हल्के-हल्के हाथो की उगलियो से घुमाएं|
- इससे आंखों के आसपास की जुरिया कम होगी साथ ही कालापन भी घटने लगेगा
* Vitamin E
* Honey
* Cucumber
* papaya
* Cold ice
These are highly effective for dark circles under eyes.
बचाव :
• ठंडी सिकाई- (Cold Compress)
आंखों की ठंडी सिकाई करने से भी समस्या का हल संभव है। किसी कपड़े में बर्फ के टुकड़े को रखकर आंख की सिकाई की जा सकती है।
• ज्यादा तकिये (Extra Pillow)
आंखों के नीचे की त्वचा फूल रही हो तो सिर के नीचे अतिरिक्त तकिये लगाकर सिर को उठाकर सोएं। ऐसा करने से नीचे की पलकों में जमा आई फ्लड फैलेगा और आंखों के नीचे फूला हुआ हिस्सा सामान्य होकर डार्क सर्कल भी कम होंगे।
• ज्यादा सोएं (Sleep Extra)
आंखों के नीचे के काले घेरों (Aankhon ke Kale Ghere) से निपटने के लिए देर रात तक जागना छोड़ दें। समय से सोएं और आप जितना सोते हैं उससे ज्यादा नींद लें। ऐसा करने से भी काले घेरे कम होंगे।
Very good description...thanks for sharing such a great info with us.
ReplyDeleteNice information
ReplyDelete💯👌👌
ReplyDeleteThnks a lot
Delete👍👍
ReplyDelete🙏❤️
ReplyDeleteThanks g
Delete👍👍👍👍👍
ReplyDelete👌
ReplyDelete👌👌👌👌👌👌
ReplyDeleteThanks
DeleteNyc...
ReplyDeleteGreat description
ReplyDeleteVery nice dr ji
ReplyDeleteVery good doxab
ReplyDeletegood content
ReplyDeleteNYC
ReplyDeleteNice and good description
ReplyDeleteThis is very beneficial...good info
ReplyDeleteGood
ReplyDeleteNice information
ReplyDeleteGreat
ReplyDeleteGreat
ReplyDelete